भारत और डेनमार्क के बीच नए समझौते यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को नई दिशा देंगे
भारत और यूरोपीय संघ के दादा से देशों के बीच निरंतर संबंधों में सुधार देखने को मिल रहाहैं.  यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाकर, उनके साथ सामाजिक आर्थिक, पर्यावरण और सामरिक समझौते करके, अपने संबंधों को नया आयाम देने में लगा हुआ,है.  इसी अनुक्रम में भारत और डेनमार्क के बीच 9 अक्टूबर को हरित सामरिक गठजोड़ को लेकर समझौता हुआ. उल्लेखनीय है कि इस समय डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे  फ्रेडरिक्सन भारत की यात्रा पर आई हुईहै.  उनके इस यात्रा के दौरान भारत और डेनमार्क के बीच 9 अक्टूबर 2021 को स्वास्थ्य कृषि, जल प्रबंधन नवीकरण ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन क्षेत्रों में परस्पर मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई
 भारत और डेनमार्क ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वायु परिवर्तन और कौशल विकास क्षेत्र में 4 समझौते किये.  उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भारत और डेनमार्क के बीच हरित सामरिक गठजोड़ को लेकर एक समझौता हुआ था, इस समझौते को और आगे ले जाने का निर्णय किया गया भारत में कृषि उत्पादकता, किसानो की आय में वृद्धि.  आप जब प्रसंस्करण उद्योग,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग श्रृंखला,  कोल्ड  चेन श्रृंखला और जल प्रबंधन के क्षेत्र में योग करने पर बल दिया गया, डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने, भारतीय प्रधानमंत्री को वैश्विक समस्याओं पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए बधाई दिया आने वाले दिनों में विश्वराजनय  का नेतृत्व करने करने के लिए तैयार रहने को कहा